सरकारी टीचर कैसे बनें?|योग्यता|परीक्षा|सैलरी पूरी जानकारी हिंदी में

हमारे समाज में सरकारी टीचर (Sarkari Teacher) को बहुत ही सम्मान दिया जाता है। वर्तमान समय में सरकारी टीचर की सैलरी भी अच्छी है। ज्यादातर युवा चाहते हैं कि गवर्नमेंट टीचर (Government Teacher) बनें।लेकिन सही मार्गदर्शन का अभाव होने के कारण कई उम्मीदवार सरकारी शिक्षक नहीं बन पाते हैं।

आपकी साहयता और मार्गदर्शन के लिए इस पोस्ट में हम आपको बतायेगें कि सरकारी टीचर कैसै बनें? सरकारी शिक्षक बनने के लिए योग्यता क्या है? गवर्नमेंट टीचर की सैलरी कितनी होती है? 12वीं के शिक्षक बनने के लिए कौन सा कोर्स का चयन करें? आदि । इस पोस्ट में पूरी सटीक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी है।

सरकारी टीचर कैसे बनें?|योग्यता|परीक्षा|सैलरी पूरी जानकारी हिंदी में
सरकारी टीचर कैसे बनें?|योग्यता|परीक्षा|सैलरी पूरी जानकारी हिंदी में

इंटरनेट पर सरकारी शिक्षक बनने के लिए बहुत सी जानकारी उपलब्ध है लेकिन वह आधी – अधूरी है। अत: अगर आप भी सरकारी टीचर (Government Teacher) बनना चाहतें हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। हमें पूरी उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

सरकारी टीचर (Government Teacher) कैसे बनें?

सरकारी टीचर आप चार प्रकार से बन सकते हैं –

  • PRT (Primary Teacher)
  • TGT (Trained Graduate Teacher)
  • PGT (Post Graduate Teacher)
  • Professor

1.PRT (Primary Teacher)|प्राइमरी टीचर

PRT टीचर कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाते हैं। जिसमें तीन अलग – अलग प्रकार के टीचर होते हैं –

  • नर्सरी टीचर (Pre Primary Teacher)
  • प्राथमिक स्तर टीचर (कक्षा 1 से 5 तक)
  • उच्च प्राथमिक स्तर टीचर (कक्षा 6 से 8 तक)

नर्सरी टीचर PG, UKG, LKG क्लास को पढ़ातें है। नर्सरी टीचर बनने के लिए 12वीं के बाद NTT (Nursery Teacher Training) करना होता है। तभी आप नर्सरी शिक्षक बन सकते हैं।

प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद बी.एड या डी.एल.एड करना होता है। इसके बाद UPTET या CTET (Primary Level) पास करना होता है। फिर सुपरटेट (SUPERTET) करने के बाद आप सरकारी टीचर बन सकते हैं।

उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक बनने के लिए बी.एड या डी.एल.एड के बाद उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) UPTET या CTET पास करना होता है।

UPTET क्या होता है | योग्यता|सिलेबस| आयुसीमा पूरी जानकारी हिंदी में

2.TGT (Trained Graduate Teacher)

टीजीटी (TGT) शिक्षकों को पहले एलटी ग्रेड शिक्षक के नाम से जाना जाता था। TGT टीचर कक्षा 9 और 10 को पढ़ाते हैं। टीजीटी शिक्षकों का चयन उनके ग्रेजुएशन के विषय के अनुसार किया जाता है। प्रत्येक सब्जेक्ट के टीजीटी शिक्षक अलग अलग होते हैं।

टीजीटी शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन के बाद बी.एड करना होता है। इसके राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित TGT Exam (Trained Graduate Exam) पास करके आप कक्षा 9 और 10 के लिए सरकारी शिक्षक बन सकते हैं।

3.PGT (Post Graduate Teacher)

पीजीटी(PGT) शिक्षक कक्षा 11 और 12 को पढ़ाते हैं। पत्येक सब्जेक्ट के शिक्षक पीजीटी में अलग अलग होते हैं। पीजीटी (PGT) शिक्षक बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ आपको पोस्ट ग्रेजुएशन (एमए, एमएससी, एमकॉम में से कोई एक) न्यूनतम 50% अंको के साथ पास करना होता है। इसके बाद बी.एड न्यूनतम 50% अंको से पास करना होता है। इसके बाद आप केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा निकलने वाली पीजीटी की परीक्षा में बैठ सकते हैं। पीजीटी परीक्षा पास कर आप कक्षा 11 और 12 में शिक्षक बन सकते हैं।

4. Professor|प्रोफेसर

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) बनने के लिए न्यूनतम 55% अंको के साथ स्नातक और न्यूनतम 55% अंको के साथ ही परास्नातक करना होता है। साथ ही जिस विषय से परास्नातक किया है उसी से UGC – NET या CSIR – NET परीक्षा पास करनी होती है। पीएचडी करने के बाद और कुछ वर्षों के अनुभव के बाद प्रोफेसर पद पर चयन हो जाता है।

प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कक्षाओं को पढ़ाते हैं।

UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें | UPTET Preparation Tips

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता

सरकारी टीचर बनने के लिए विभिन्न पदों के अलग-अलग योग्यताएँ निर्धारित हैं –

  • नर्सरी (प्री प्राइमरी टीचर) के लिये न्यूनतम 55% अंको के साथ 12वीं और NTT (Nursuery Teacher Training) कोर्स अनिवार्य है।
  • प्राथमिक स्तर ( कक्षा 1 से 5) के लिये न्यूनतम 55% अंको के साथ ग्रेजुएशन और न्यूनतम 55% अंको के साथ ही बी.एड या डी.एल.एड करना होगा। इसके बाद UPTET अथवा CTET परीक्षा पास करनी होगी। बाद में राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा वैकेंसी निकलने पर निर्धारित SUPERTET परीक्षा पास कर आप प्राथमिक स्तर के लिये सरकारी टीचर बन सकते हैं।
  • उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8) के लिए शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम 55% अंको के साथ स्नातक और बी.एड या डी.एल.एड करना होगा। UPTET और CTET परीक्षा पास करने के बाद राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी टीचर बन सकते हैं।
  • टीजीटी (TGT) शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम 55% अंको के साथ स्नातक और बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इसके बाद राज्य या केन्द्र सरकार की वैकेंसी में टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर आप टीजीटी शिक्षक (कक्षा 9 और 10) बन सकते हैं।
  • पीजीटी (PGT) शिक्षक (कक्षा 11 और 12) बनने के लिए न्यूनतम 55% अंको के साथ स्नातक , परास्नातक और बी.एड तीनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करनी होगीं। इसके बाद राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा वैकेंसी निकलने पर निर्धारित पीजीटी (PGT) परीक्षा उत्तीर्ण कर आप सरकारी शिक्षक बन सकते हैं।
  • प्रोफेसर (Professor) प्रोफेसर बनने के लिए 55% अंको के साथ परास्नातक और यूजीसी या सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। इसके बाद आप राज्य/केन्द्र/यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित परीक्षा/साक्षात्कार पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। पीएचडी के बाद आप प्रोफेसर बन जायेगें।

सरकारी टीचर की सैलरी

वर्तमान में सरकारी टीचर को अच्छी सैलरी मिलती है। उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक (कक्षा 1 से 5) का ग्रेड पे 4200 और बेसिक पे 35400 है। इस प्रकार प्राइमरी शिक्षक की शुरुआती सैलरी लगभग 45000 प्रतिमाह है। जबकि उच्च प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 6 से 8) की सैलरी (ग्रेड पे 4600) लगभग 55000 प्रतिमाह है। टीजीटी शिक्षक (ग्रेड पे 4600) की शुरूआती सैलरी लगभग 64000 प्रतिमाह और पीजीटी की सैलरी 75000 प्रतिमाह है। साथ ही प्रत्येक शिक्षक को साल में दो बार (जुलाई व जनवरी में) डीए वृद्धि, साल में एक बार वेतन वृद्धि (इंक्रीमेंट) और दिपावली पर सरकार बोनस देती है।

सरकारी टीचर कैसे बनें?

सरकारी टीचर बनने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण और जरूरी टिप्स नीचे सुझाये गयें है। जिनका प्रयोग कर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।

  1. 12वीं के बाद ही अपने लक्ष्य को तय कर लें। बार-बार लक्ष्य में बदलाव न करें।
  2. ग्रेजुएशन में अधिक से अधिक अंक लाने की कोशिश करें। जिससे आपकी एकेडमिक परफॉरमेंस में बदलाव होगा। साथ में थोड़ी सामान्य ज्ञान जरूर पढ़ते रहें।
  3. बी.एड करने के दौरान ही यूपीटेट या सीटैट या अन्य किसी राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी सिलेबस के अनुसार शुरू कर दें।
  4. जब तक वैकेंसी न आये तब तक परास्नातक कर लें। जिससे पीजीटी के लिए वैलिड हो जायेंगे।
  5. शिक्षक भर्ती की तैयारी पूरे मन से करें क्योकि वर्तमान समय में अधिक कंपटीशन के कारण बार बार मौके का इंतजार न करें।

और अधिक जानकारी के लिए Abhyas classes को विजिट करें।

Abhyas classes के माध्यम से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास भी है, कि धन, समय और दूरी जैसी अनेक बाधाओं को समाप्त कर, गुणवत्ता वाली इस अध्ययन प्रणाली के द्वारा हम सभी उम्मीदवारों की भरसक सहायता कर सकें। आशा है कि इस लेख से आप सभी को मदद मिलेगी। शुभकामनाएं !

1 thought on “सरकारी टीचर कैसे बनें?|योग्यता|परीक्षा|सैलरी पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment