CTET 2023 Result Analysis : इस वजह से फेल हुए 91 प्रतिशत अभ्यर्थी, भूलकर भी न करें ये गलती

CTET 2023 Result Analysis : इस वजह से फेल हुए 91 प्रतिशत अभ्यर्थी, भूलकर भी न करें ये गलती

CTET 2023 Result Analysis :- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन हर साल दो बार किया जाता है। इस बार जुलाई 2023 में आयोजित सीटेट परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में 25 सितम्बर 2023 को जारी किया गया है। इस बार इस परीक्षा के लिए 29 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से 23.79 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। और 5.21 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित ही नहीं हुये।

अधिक जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन सीबीएसई (CBSE) द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की न्यूनतम पात्रता सुनिश्चित करने के साल भर में दो बार किया जाता है। इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किये जाते हैं। जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहतें हैं उन्हें पेपर-1 और जो अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनना चाहतें हैं उन्हें पेपर-2 पास करना अनिवार्य है।

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम 2023 ( CTET 2023 Result Analysis)

CTET 2023 Result Analysis Paper 1

जो अभ्यर्थी केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में प्राइमरी शिक्षक यानि कक्षा 1 से 5 तक बनना चाहतें हैं उन्हें पेपर-1 अनिवार्य रूप से पास करना होता है। इस बार जुलाई 2023 में आयोजित सीटेट परीक्षा पेपर-1 के लिए 1501474 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 1213704 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। इनमें से 298758 यानि कि 24.61% अभ्यर्थी ही सफल हो पाये। बाकि 75.39% अभ्यर्थी सीटेट पेपर-1 में फेल हो गये।

CTET 2023 Paper 2 Result Analysis

जो अभ्यर्थी केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विद्यालयों में उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक यानि कक्षा 6 से 8 तक बनना चाहतें हैं उन्हें पेपर-2 अनिवार्य रूप से पास करना होता है। इस बार जुलाई 2023 में आयोजित सीटेट परीक्षा पेपर-2 के लिए 1402022 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया जिसमें से 1166178 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में प्रतिभाग किया। इनमें से 101057 यानि कि 8.66% अभ्यर्थी ही सफल हो सके बाकि 91.33% अभ्यर्थी सीटेट पेपर-2 में फेल हो गये ?

PaperRegistred
Candidates
Appeared
Candidates
Qualified
Candidates
Percentage
Qualified
Paper11501474121370429875824.61%
Paper2140202211661781010578.66%

सीटेट में क्यों फेल हुये अभ्यर्थी (CTET Disqualified Candidates)

अधिकतर अभ्यर्थी सीटेट परीक्षा में इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वे CTET Exam की सही से रणनीति तैयार नहीं करते हैं। या तो अभ्यर्थी बिलकुल पढ़ते ही नहीं है या जो अभ्यर्थी पढ़ते हैं वे ज्यादातर थ्योरी पर फोकस करते रहते हैं। जिससे वह सीटेट जैसे बहुआयामी परीक्षा के प्रति अपनी अप्रोच को विकसित नहीं कर पाते हैं और निगेटिव मार्किंग न होने के बाद भी न्यूनतम पासिंग मार्क्स नही ला पाते और फेल हो जाते हैं।

सीटेट परीक्षा में क्या गलती न करें ?

CTET Exam में सफल होने के लिए अभ्यर्थीयो को न्यनतम पासिंग मार्क्स ही लाने होते हैं। किंतु कुछ अभ्यर्थी कॉमन गलतियों की वजह से ही फेल हो जाते हैं। जैसे पेपर के समय प्रश्न और दिये गये सभी विकल्पों को ध्यान से नहीं पढ़ना , प्रश्न में दिये गये की वर्ड पर फोकस न करना या प्रश्न में सम्मिलित नहीं शब्द का ध्यान न रखना। जिसके कारण अभ्यर्थी जल्दबाजी में गलत विकल्प का चयन कर लेते हैं या गलती से ओएमआर सीट पर गलत गोले को काला कर देते हैं जिससे वह कुछ नंबरों से फेल हो जाते हैं। हमारी ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि इन सामान्य गलतियों का ध्यान जरूर रखें।

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान (CTET Passing Tips)

परीक्षार्थी परीक्षा से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। जैसे सभी सीटेट अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पिछले 10 वर्षों के प्रश्न-पत्र दो से तीन जरूर लगा लें और साथ ही कम से कम 10 प्रैक्टिस सेट को भी लगायें। अगर आप प्रैक्टिस सेट नही लगाते हैं तो सीटेट परीक्षा पास करना आपके लिए हमेशा कठिन कार्य रहेगा। इसलिए थ्योरी के साथ प्रैक्टिस लगाना बहुत ही अनिवार्य है।

हमें उम्मीद है कि सीटेट परीक्षा से संबंधित ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इसलिए इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

Read More…

CTET CDP Mock Test 2 | बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

CTET Mock Test in Hindi | सीटेट 2023 में आने वाले क्वेश्चन

EVS Question Answer in Hindi | पर्यावरण के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर सभी परीक्षाओं के लिए

Abhyas classes के माध्यम से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास भी है, कि धन, समय और दूरी जैसी अनेक बाधाओं को समाप्त कर, गुणवत्ता वाली इस अध्ययन प्रणाली के द्वारा हम सभी उम्मीदवारों की भरसक सहायता कर सकें। आशा है कि इस लेख से आप सभी को मदद मिलेगी। शुभकामनाएं!

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अपडेट, नोट्स, मासिक करेंट अफेयर्स एवं क्विज़/डेली परीक्षा अभ्यास प्रश्नों (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) के लिये नि:शुल्क टेलीग्राम चैनल Abhyas classes ज्वाइन  करें। नीचे दिए गए join  बटन पर क्लिक करें।

Leave a Comment