UPTET क्या होता है?|योग्यता|सिलेबस|परीक्षा|पोस्ट पूरी जानकारी हिंदी में

प्रिय उम्मीदवार, इस लेख में हम जानेगें कि UPTET क्या होता है? UPTET का सिलेबस क्या है? UPTET के लिए योग्यता क्या है? UPTET में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं? UPTET से कौन सी नौकरी मिलती है? यूपीटेट की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देगें। अगर आप भी यूपीटेट के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। आशा है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। शुभकामनाएँ!!!

UPTET क्या होता है?|योग्यता|सिलेबस|परीक्षा|पोस्ट पूरी जानकारी हिंदी में
UPTET क्या होता है?|योग्यता|सिलेबस|परीक्षा|पोस्ट पूरी जानकारी हिंदी में

UPTET क्या होता है?

UPTET उत्तर-प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए एक पात्रता (Eligiblity) परीक्षा है। UPTET का फुल फार्म Uttar Pardesh Teacher Eligiblity Test है जिसे हिन्दी में उत्तर-प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

यूपीटेट परीक्षा का आयोजन हर साल परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज (PNP, Prayagraj) द्वारा किया जाता है।

यूपीटेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला, प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक) शिक्षक बनने के लिए पेपर-1 पास करना होता है। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर ( कक्षा 6 से 8) शिक्षक के लिए पेपर-2 पास करना होता है।

ध्यान रखें यूपीटेट सिर्फ एक पात्रता परीक्षा है । सिर्फ इसे पास करके सरकारी शिक्षक नहीं बन सकते। फिर भी उत्तर-प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए यूपीटेट पास करना अनिवार्य है।

UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें | UPTET Preparation Tips

UPTET Syllabus in hindi (यूपीटेट सिलेबस)

उत्तर-प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए पेपर-1 जबकि उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक के लिए पेपर-2 पास करना होता है। दोनों पेपर में 150 प्रश्न 150 अंको के होते हैं। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। और UPTET परीक्षा का समय 2:30 घंटा निर्धारित है। हालांकि दोनों पेपर का सिलेबस अलग-अलग है। जोकि नीचे दिया गया है –

यूपीटेट सिलेबस पेपर-1(प्राथमिक स्तर)

क्र.सं.विषयप्रश्नअंक
1बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र3030
2हिंदी3030
3गणित3030
4अग्रेजी/संस्कृत/उर्दू3030
5 पर्यावरण अध्ययन3030
6कुल योग 150150

यूपीटेट सिलेबस पेपर-2 (उच्च प्राथमिक स्तर)

क्र.सं.विषयप्रश्नअंक
1बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र3030
2हिंदी3030
3अग्रेजी/संस्कृत/उर्दू3030
4कला वर्ग/विज्ञान वर्ग6060
5कुल योग150150

UPTET के लिए शैक्षणिक योग्यता

यूपीटेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी उम्मीदवार को निम्नलिखित योग्यताएँ पूरी करनी होती हैं –

  • उम्मीदवार को किसी भी संकाय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार को डी.एल.एड/बी.एड पास होना चाहिए या अन्तिम सेमेस्टर में होना चाहिए

नोट :- डी.एड या बी.एल.एड पास या अन्तिम सेमेस्टर में सम्मिलित उम्मीदवार भी यूपीटेट परीक्षा देने के योग्य हैं।

बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र के नोट्स

UPTET के लिए आयु सीमा

UPTET परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में आरक्षण का प्रावधान है।

UPTET परीक्षा की फीस

यूपीटेट परीक्षा हर साल PNP, Allahabad द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए सामान्य वर्ग के लिए 500 रूपये निर्धारित है। ओबीसी और एससी के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये है। अन्य वर्गो के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है।

CTET Exam : जीन पियाजे से पिछले 10 वर्षों में पूछे गये प्रश्न

UPTET तैयारी के लिए पुस्तकें

यूपीटेट की तैयारी के लिए निम्नलिखित पुस्तकें बहुत उपयोगी हैं –

पेपर -1 (प्राथमिक स्तर)

  • बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र (CDP) – Himanshi Singh
  • हिंदी – लूसेंट/आदित्य पब्लिकेशन
  • गणित (Math) – आर. एस. शर्मा
  • अंग्रेजी (English) – Mcgraw hill पब्लिकेशन
  • संस्कृत – अरिहंत पब्लिकेशन
  • पर्यावरण अध्ययन – लूसेंट सामान्य ज्ञान

पेपर-2 (उच्च प्राथमिक स्तर)

  • बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र( CDP) – Himanshi Singh
  • हिंदी – लूसेंट/आदित्य पब्लिकेशन
  • अंग्रेज़ी – Mcgraw hill पब्लिकेशन
  • संस्कृत – अरिहंत पब्लिकेशन
  • सामान्य ज्ञान/कला वर्ग – लूसेंट सामान्य ज्ञान
  • विज्ञान वर्ग – अरिहंत पब्लिकेशन

UPTET परीक्षा प्रमाण-पत्र

UPTET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को पीएनपी , प्रयागराज द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जाता है। यह प्रमाण पत्र संबंधित जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) द्वारा दिया जाता है। उम्मीदवार अपने सभी डॉक्यूमेंट को दिखाकर प्रमाण-पत्र ले सकता है।

English Pedagogy MCQ’S for UPTET | UPTET English Model Paper

यूपीटेट प्रमाण-पत्र की वैधता आजीवन है।

FAQ

प्रश्न 1 – यूपीटेट परीक्षा से कौन सी नौकरी मिलती है?

उत्तर – यूपीटेट परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा है। यूपीटेट पास अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर की शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के योग्य होते हैं।

प्रश्न 2 – यूपीटेट (UPTET) की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – UPTET की फुल फॉर्म Uttar Pradesh Teacher Eligiblity Test है। इसे हिंदी में उत्तर-प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न 3 – यूपीटेट परीक्षा का आयोजन कौन करता है?

उत्तर – यूपीटेट परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज (PNP, Paryagraj) द्वारा हर साल किया जाता है।

प्रश्न 4 – यूपीटेट परीक्षा के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर – यूपीटेट परीक्षा के लिए उम्मीदवार को डी.एल.एड/बी.एड पास होना चाहिए या अन्तिम सेमेस्टर में होना चाहिए।

NCF-2005 क्या है? राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के नोट्स

Abhyas classes के माध्यम से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास भी है, कि धन, समय और दूरी जैसी अनेक बाधाओं को समाप्त कर, गुणवत्ता वाली इस अध्ययन प्रणाली के द्वारा हम सभी उम्मीदवारों की भरसक सहायता कर सकें। आशा है कि इस लेख से आप सभी को मदद मिलेगी। शुभकामनाएं !

1 thought on “UPTET क्या होता है?|योग्यता|सिलेबस|परीक्षा|पोस्ट पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment