CTET क्या है?|योग्यता|परीक्षा|पेपर पैटर्न पूरी जानकारी हिंदी में

प्रिय उम्मीदवार, इस पोस्ट में हम जानेगें कि CTET क्या है? (CTET kya h),सीटैट परीक्षा देने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? सीटैट का सिलेबस क्या है?(CTET Syllabus), सीटैट परीक्षा का पैटर्न क्या होता है? आदि। सीटैट से जुड़े सभी सवालों के जबाब बहुत ही आसान तरीके से बतायेगें। जिससे आपको CTET के बारे में पूरी सही जानकारी पता हो जाये।

सरकारी टीचर बनने का सपना बहुत युवा देखते हैं। क्योकिं वर्तमान समय में शिक्षक की नौकरी एक आकर्षक नौकरी है। और शिक्षा का क्षेत्र भी व्यापक हो रहा है। प्रतिवर्ष विभिन्न राज्यों और KVS, नवोदय आदि विद्यालयों में शिक्षक की वैकेंसी निकलती है। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद सरकारी शिक्षकों के रिक्त पदों पर और भी वैकेंसी निकलने की संभावना है।

CTET क्या होता है?|योग्यता|परीक्षा|पेपर पैटर्न पूरी जानकारी हिंदी में
CTET क्या होता है?|योग्यता|परीक्षा|पेपर पैटर्न पूरी जानकारी हिंदी में

राज्य या केन्द्र सरकार में सरकारी शिक्षक बनने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार द्वारा हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जातीं हैं। राज्य द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षाओं को राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा और केन्द्र द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा को केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) कहा जाता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि कि सीटैट के बारें में विस्तारपूर्वक बतायेगें। आशा है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

UPTET क्या है? |योग्यता|परीक्षा|सिलेबस पूरी जानकारी हिंदी में

CTET Exam क्या है?

CTET Exam केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन सीबीएसई (CBSE – Central Board of Secondary Education) द्वारा साल में दो बार किया जाता है। देश के किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय में अध्यापक बनने के लिए सीटैट परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। सीटैट देश के सभी राज्यों में भी राज्य पात्रता परीक्षाओं के समान मान्य है।

CTET का फुल फॉर्म Central Teacher Eligiblity Test है जिसे हिंदी में केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से जाना जाता है।

कक्षा 1 से 8 तक के लिए शिक्षक बनने के लिए राज्य या केन्द्र द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा ( TET – Teacher Eligibility Test) उत्तीर्ण करना आवश्यक है। सीटैट परीक्षा को पास कर आप किसी भी राज्य या केन्द्र द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती जैसे – केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल आदि में आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं। इसलिए सरकारी टीचर बनने के लिए सीटैट परीक्षा अनिवार्य है।

UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें | UPTET Preparation Tips

CTET परीक्षा सिलेबस (CTET Syllabus)

सीटैट परीक्षा में दो पेपर होते हैं – पेपर-1 व पेपर-2। पेपर-1 प्राइमरी स्तर कक्षा 1 से 5 और पेपर-2 उच्च प्राइमरी स्तर कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित होता है। कोई उम्मीदवार किसी एक अथवा दोनों पेपर में प्रतिभाग कर सकता है।

CTET Exam ऑनलाइन (CBT – Computer Based Exam) होता है। इसमें 150 प्रश्न कुल 150 अंको के होते हैं और कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। सीटैट परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 90 अंक व अन्य सभी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 82 अंक लाना आवश्यक है।

सीटैट परीक्षा के दोनों पेपर का संक्षिप्त सिलेबस निम्नलिखित है –

पेपर-1 (प्राइमरी स्तर)

विषयप्रश्नअंक
बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र3030
गणित3030
पर्यावरण अध्ययन3030
भाषा-1 (हिन्दी/अग्रेजी) 3030
भाषा -2 (संस्कृत/अंग्रेजी) 3030
कुल योग 150150

पेपर-2 (उच्च प्राइमरी स्तर)

विषयप्रश्नअंक
बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र3030
भाषा-1(हिंदी/अंग्रेजी) 3030
भाषा-2 (संस्कृत/अंग्रेजी) 3030
कला या विज्ञान वर्ग 6060
कुल योग150150

CTET के लिए योग्यता (CTET Eligibility)

सीटैट परीक्षा में आवेदन करने के लिए कुछ योग्यताएँ निर्धारित है –

  • न्यूनतम 55% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण किया हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5% अंको की छूट निर्धारित है।
  • न्यूनतम 55% अंको के साथ डी.एल.एड (d.el.ed) या बी.एड (B.ed) परीक्षा पास हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5% अंको की छूट निर्धारित है।

अगर आपके पास दोनों योग्यताएँ है तो आप सीटैट एक्जाम में आवेदन करने करने के योग्य है। ध्यान दें कि डी.एल.एड या बी.एड अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी सीटैट में आवेदन करने के योग्य हैं।

UPTET में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं | How many Subjecys there in UPTET

CTET के आयु सीमा (CTET Age Limit)

सीटैट परीक्षा में प्रतिभाग करनें के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु सीमा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट निर्धारित है। कुछ मामलों विकलांग या एक्स-आर्मी में और अधिक छूट निर्धारित है। जोकि आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन में उल्लखित होती है।

CTET Exam कितनी बार दे सकते हैं?

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam) के लिए इस प्रकार की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। अधिकतम 40 वर्ष की आयु तक आप कितनी बार भी एक्जाम दे सकतें हैं।

CTET प्रमाण-पत्र (CTET Certificate)

परीक्षा के बाद सीटैट अंकपत्र आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकतें हैं। और CTET प्रमाण पत्र रजिस्टर्ड डाक द्वारा आपके द्वारा दिये गये पते (Adress) पर पहुँच जाता है।

CTET प्रमाण पत्र की वैधता (validity) सात वर्ष निर्धारित है। हालांकि यह आप जिस शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर रहें हैं, उस पर भी निर्भर है।

अंतिम शब्द (Conclusion)

CTET Exam पास कर आप राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित किसी भी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के योग्य है। CTET परीक्षा का प्रमाण पत्र सभी राज्यों में राज्य शिक्षक परीक्षाओं के समान ही वैध है। अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको सीबीएसई द्वारा आयोजित केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Exam) उत्तीर्ण करना जरूरी है।

CTET NCF 2005 | CTET में NCF 2005 से पिछले 10 वर्षों में पूछे गये प्रश्न

FAQ – CTET से संबंधित प्रश्न

प्रश्न 1 – CTET की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – CTET की फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test है जिसे हिंदी में केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कहते हैं।

प्रश्न 2 – CTET Exam के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर – CTET Exam में आवेदन के लिए न्यूनतम 55% अंको से स्नातक और डी.एल.एड या बी.एड आवश्यक है।

प्रश्न 3 – CTET का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर – सीटैट का आयोजन सीबीएसई (CBSE – Central Board of Secondary Education) द्वारा किया जाता है।

Abhyas classes के माध्यम से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास भी है, कि धन, समय और दूरी जैसी अनेक बाधाओं को समाप्त कर, गुणवत्ता वाली इस अध्ययन प्रणाली के द्वारा हम सभी उम्मीदवारों की भरसक सहायता कर सकें। आशा है कि इस लेख से आप सभी को मदद मिलेगी। शुभकामनाएं !

1 thought on “CTET क्या है?|योग्यता|परीक्षा|पेपर पैटर्न पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment