UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें|UPTET Preparation Tips

अगर आप उत्तर-प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनना चाहतें हैं तो आपको UPTET पास करना आवश्यक है। UPTET 2023 में आप कैसे सफल हो इसके लिये हम इस लेख में आपको UPTET Preparation Tips बतायेगें । हमें उम्मीद है कि यह टिप्स आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगें।

UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें|UPTET Preparation Tips
UPTET 2023

यूपी टीईटी (उत्तर- प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) यानि UPTET ( Uttar-Pradesh Teacher Eligibility TEST) उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए एक पात्रता परीक्षा है। मतलब अगर आप उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको यह परीक्षा पास करनी ही होगी। UPTET के बाद आपको SUPERTET में अच्छे नम्बर लाने होगें। सुपरटेट और एकेडमिक की मेरिट के आधार पर ही आप यूपी में शिक्षक बन पायेंगे।

प्रतिवर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं लेकिन 25-30% ही छात्र इसे क्वालीफाई कर पाते हैं। इसीलिए इस परीक्षा को गंभीरता पूर्वक लेते हुए UPTET Preparation Tips को जरूर फॉलो करें। हमने इस लेख में UPTET की तैयारी कैसे करें,UPTET Syllabus, UPTET Strategy आदि को कवर किया है। साथ ही आपके साथ एक महत्वपूर्ण वीडियो भी शेयर किया है। अत: इस लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें। शुभकामनाएं!!

UPTET क्या है|UPTET Kya h

UPTET उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा है। यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी, इलाहाबाद (PNP, Allahabad) द्वारा किया जाता है। पिछले वर्ष इस परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में हुआ था, इस वर्ष UPTET 2023 का आयोजन किया जायेगा।

UPTET परीक्षा का आयोजन दो स्तरों पर किया जाता है

  • प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक)
  • उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक)

प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 5 तक के लिए और उच्च प्राथमिक स्तर कक्षा 1 से 8 तक के लिए अलग-अलग पेपर का आयोजन किया जाता है।

  • पेपर 1 – प्राथमिक स्तर ( कक्षा 1 से 5 )
  • पेपर 2 – उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8)

अगर आप दोनो परीक्षाओं में सम्मिलित होना चाहते हैं तो आपको दोनो के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

UPTET Syllabus

यूपी टीईटी का सिलेबस प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के लिए अलग-अलग है।

UPTET प्राथमिक स्तर सिलेबस

क्र०सं० विषयप्रश्नअंक
1बाल- विकास एवं शिक्षा-शास्त्र3030
2हिन्दी भाषा3030
3गणित3030
4 संस्कृत/अग्रेंजी/उर्दू3030
5 पर्यावरण अध्ययन3030
6योग150150

UPTET सिलेबस उच्च प्राथमिक स्तर

क्र०सं०विषयप्रश्नअंक
1बाल- विकास एवं शिक्षा-शास्त्र3030
2 हिन्दी भाषा3030
3 संस्कृत/अंग्रेजी/उर्दू3030
4 कला/विज्ञान6060
5योग150150

UPTET Passing Marks

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि यह एक पात्रता परीक्षा है अत: इसे पास करने के लिए आपको निर्धारित अंक लाना आवश्यक है तभी आप इस परीक्षा में पास हो पायेंगे। कैटेगरी के अनुसार 150 अंको की इस परीक्षा में पासिंग अंक निम्नलिखित हैं –

  • सामान्य (GEN.) – 90 अंक
  • OBC/SC/ST – 82 अंक

यह प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर दोनों के लिए समान हैं।

UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें|UPTET Preparation Tips

यूपी टीईटी की तैयारी के लिए हम आपको कुछ Smart Tips का सुझाव दे रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर अपनी सफलता के प्रतिशत को बढ़ा सकते हैं।

STEP 1. UPTET Syllabus देखें

सर्वप्रथम आपको सिलेबस डाउनलोड करना है या उसका प्रिंट प्राप्त कर लें। सिलेबस को ध्यानपूर्वक पढ़े और देखे कि इसमें से कितना आपको आती है? कहाँ पर आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी?

STEP 2. UPTET के पिछले वर्षों के पेपर सॉल्व करें

सिलेबस के बाद आपको पिछले वर्षों के यूपी टीईटी के पेपरों को सॉल्व करना है। पिछले वर्षों के पेपरों को 2 से 3 बार लगायें। और यह देखे कि आपको किस विषय के प्रश्न कठिन लग रहे हैं? जिस विषय में आपको कठिनाई हो रही हो उस पर अधिक अभ्यास करें। रोचक बात यह है कि 25 से 30% प्रश्न पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों से ही पूछे जाते हैं। वही पिछले वर्ष तो 50% से ज्यादा प्रश्न विगत वर्षों के परीक्षा प्रश्न ही थे।

मात्र 10 दिन में यूपी टीईटी की तैयारी कैसे करें

STEP 3. UPTET के लिये पुस्तक का चयन करें

आप अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार कम से कम पुस्तकों का चयन करें। जिससे आप बार -बार उनका रिवीजन कर सकें। एक गाइड और पिछले वर्षों के सॉल्व पेपर जरूर ले।

STEP 4. नियमित अभ्यास करें

आप प्रतिदिन अधिक से अधिक अभ्यास प्रश्नों को हल करें। जितना ज्यादा आप प्रश्नों को हल करेगें एक्जाम हॉल में उतना अच्छा परफॉरमेंस कर पायेगें। अत : पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों के साथ कम से कम 10 मॉक टेस्ट जरूर लगायें।

STEP 5. दो शिफ्टों में करें पढ़ाई

कम से कम दो शिफ्टों में पढ़ाई करें। प्रत्येक शिफ्ट में 1:30 से 2 घंटे पढ़े। पहली शिफ्ट में कॉनसेप्टस को पढ़े और बाद के 1 से 2 घंटे अभ्यास प्रश्नों को लगायें।

उम्मीद है कि यह UPTET Strategy आपको पसंद आयेगी और आपकी तैयारी के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी।

और भी जानें

UPTET 2023 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी | देखें नोटिफिकेशन

NCF-2005 क्या है| राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा नोट्स | NCF के मार्गदर्शी सिद्धांत

करेंट अफेयर्स : दिसम्बर 2023 का सम्पूर्ण करने अफेयर्स

यूपीटेट की सबसे अच्छी किताब कौन सी है? Best Book for UPTET Preparation 2023

CTET Math Pedagogy Questions in hindi| गणित पेडागोजी प्रशनोत्तर

UPTET में क्यो फेल हो जाते हैं अभ्यर्थी

प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी UPTET की परीक्षा देते हैं जिसमें मुश्किल से 25-30% ही पास हो पाते हैं बाकी 70-75% अभ्यर्थी यूपी टीईटी में फेल हो जाते हैं। कभी कभी इससे ज्यादा। UPTET में अभ्यर्थियों के फेल होने का क्या कारण है? कि इतने अधिक लोग इसमें फेल हो जाते हैं। क्या यूपी टीईटी परीक्षा बहुत कठीन हैं?

यूपी टीईटी परीक्षा बहुत कठिन नहीं है। लेकिन अभ्यर्थियों के फेल होने के कुछ प्रमुख कारण हैं –

  • परीक्षा प्रश्नों का अधिक अभ्यास न करना ।
  • परीक्षा रणनीति को सही न करना। जिससे कभी कभी बहुत से अभ्यर्थी पूरा सिलेबस ही नहीं कवर कर पाते हैं।
  • एक या दो विषयों पर अधिक फोकस करना। जबकि सभी विषयों के अंक समान होते हैं।
  • कभी कभी जिस विषय को अच्छी तरह तैयार करते हैं उससे कठिन प्रश्न पूछे जाना।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को न लगाना। जिस कारण किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं उनका अभ्यास न हो पाना।

UPTET परीक्षा हालांकि पात्रता परीक्षा है लेकिन कुछ अभ्यर्थी इसे गंभीरता पूर्वक नहीं लेते। इसी कारण अधिकतर अभ्यर्थी 1 या 2 अंको से फेल हो जाते हैं। अगर चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो UPTET Preparation Tips जरूर फॉलो करें।

Abhyas Classes के माध्यम से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास भी है, कि धन, समय और दूरी जैसी अनेक बाधाओं को समाप्त कर, गुणवत्ता वाली इस अध्ययन प्रणाली के द्वारा हम सभी उम्मीदवारों की भरसक सहायता कर सकें। आशा है कि इस लेख से आप सभी को मदद मिलेगीशुभकामनाएं!

FAQ

प्रश्न 1- क्या UPTET परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है?

Ans: नहीं, UPTET परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और गलत उत्तर के शून्य अंक मिलता है।

प्रश्न 2- UPTET में कितने पेपर होते हैं।

उत्तर: UPTET में एक पेपर होता है। प्राथमिक स्तर के लिये पेपर-1 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पेपर-2 देना होता है।

प्रश्न 3- UPTET 2023 के क्या योग्यता निर्धारित है?

उत्तर- UPTET में आवेदन के लिए 55% अंको के स्नातक होना चाहिए। और 55% अंको के साथ ही B.ed या d.led होना चाहिए। कुछ मामलों में 5% अंको की छूट अनुमन्य है। B.ed एवं d.led अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी UPTET मे आवेदन के योग्य है।

प्रश्न 4: क्या B.ed अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी UPTET में आवेदन कर सकते हैं?

Ans: हाँ, बिल्कुल। B.ed अतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी UPTET में आवेदन के योग्य हैं।

प्रश्न 5: UPTET में कौन कौन से सब्जेक्ट पूछे जाते हैं?

Ans: UPTET में कुल 5 सब्जेक्ट पूछे जाते हैं – 1) बाल-विकास एवं शिक्षा-शास्त्र 2) हिन्दी भाषा 3) संस्कृत/अंग्रेजी/उर्दू में से एक 4) गणित 5) पर्यावरण अध्ययन.

प्रश्न 6 – UPTET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर: UPTET परीक्षा 150 अंको की होती है। यूपीटेट में पास होने के लिये सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 90 अंक व अन्य सभी के 82 अंक चाहिए।

प्रश्न 7- UPTET की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

उत्तर: परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। आप जितनी बार चाहे उतनी बार UPTET दे सकते हैं।

Abhyas classes के माध्यम से हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की मदद करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमें यह पूर्ण विश्वास भी है, कि धन, समय और दूरी जैसी अनेक बाधाओं को समाप्त कर, गुणवत्ता वाली इस अध्ययन प्रणाली के द्वारा हम सभी उम्मीदवारों की भरसक सहायता कर सकें। आशा है कि इस लेख से आप सभी को मदद मिलेगी। शुभकामनाएं!

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अपडेट, नोट्स, मासिक करेंट अफेयर्स एवं क्विज़/डेली परीक्षा अभ्यास प्रश्नों (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) के लिये नि:शुल्क टेलीग्राम चैनल Abhyas classes ज्वाइन  करें। नीचे दिए गए join  बटन पर क्लिक करें।

Join us TelegramClick here

Join us WhatsAppClick here

Subscribe YouTubeClick here

11 thoughts on “UPTET 2023 की तैयारी कैसे करें|UPTET Preparation Tips”

Leave a Comment